स्वतंत्रता दिवस 2017     


Poems : Festivals15-Aug-2017


आज स्वतंत्रता दिवस पर ये कविता लिखी आशा है पसदं आएगी

देश सत्तर के हों या सत्तर हजार के,
संस्कृतियाँ कभी बूढ़ी होती नहीं |
आज़ादी नयी हो या पुरानी ,
ज़िम्मेदारी कभी पूरी होती नहीं ||

फर्क इतना है कि कोई करता है महसूस,
कोई महसूस करके भी रखता है भुलाये |
आज़ादी का सच्चा मतलब समझते थे वो,
जिन्होनें इसके लिए थे प्राण गँवाए ||

आज़ादी की तभी सच्ची है बधाई,
जब हम सोचने दें सभी को आज़ादी से |
बातें रख पावें आगे सभी बेख़ौफ़,
यही है हमारी थाती*, आदि अनादि से ||

स्वतंत्रता दिवस की अनेकों अनेक शुभ कामनायें

सुनील जी गर्ग

थाती* – समय पर काम आने के लिए जमा की गयी वस्तु

Tags: ,

Leave a Reply

avatar
  Subscribe  
Notify of
|