नव वर्ष 2020     


Poems : Special days01-Jan-2020


नव वर्ष नव आशा नव सन्देश
नूतन है इच्छाएँ नूतन है उत्साह
हाँ मंज़िलें वही पुरानी हैं
पर इस बार पकड़ी है नई राह

आपको अपनी मंज़िल तक पहुँचने के लिए नई राहें खुलें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ नया वर्ष मंगलमय हो।

सुनील जी गर्ग

Tags: , ,

Leave a Reply

avatar
  Subscribe  
Notify of
|