क्रिसमस क्रिसमस मैरी क्रिसमस
हो जाओ अब टस से मस
जाड़ा माना कुछ ज़्यादा है
कहती रजाई हिलना मत
पर दुनिया देखो रंग बिरंगी
जरा चलो बाहर होती जगमग
कहीं प्लम केक खा लेना तुम
सांता को मिलना गले से लग
बस यूं ही दिन मस्ती में कटा
मेरी छुट्टी से सबको मच मच
तुकबंदी पर मेरी हंसना मत
अंगूठा दिखाने में शर्माना मत ।।
Merry Christmas
Leave a Reply