अभियंता दिवस 2019     


Poems : Special days15-Sep-2019


काम करे आसान आपका
यन्त्र बनाये ऐसे ऐसे
सच्चा अभियंता तो वो है
जुगत भिड़ाये जैसे तैसे

कोई बनाये पुल और बिल्डिंग
कोई बनाये कंप्यूटर
कोई हवाई जहाज है उड़ाता
सबके पीछे इंजीनियर

नल नील से जुड़ जाता है
अपना तो इतिहास
सदी नयी हो या हो पुरानी
हमने किया विकास

सपने ज़्यादा हमने देखे
दुनिया की तस्वीर बदल दी
धरम से ज़्यादा करम का कौशल
दिखलाकर तक़दीर बदल दी

दुनिया में हम सबसे ज़्यादा
बनना होगा नीति नियंता
आने वाले युग को देखना
बदलेगा कोई अभियंता

अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई

Tags: ,

Leave a Reply

avatar
  Subscribe  
Notify of
|