यूं तो हर रिश्ते में होती है कुछ न कुछ दोस्ती,
मगर बिना मतलब की होती है शुद्ध दोस्ती |
आजकल हर रिश्ते का एक दिन होता है ,
मगर दोस्ती का तो यारों हर दिन होता है |
फिर भी कुछ बातें रस्मों से बंध जाती हैं,
दिनों को मनाने की लग जाती है आदत |
आज दिन था तो कविता में लिख दिया,
पर सारे साल करता रहूँगा आपकी इबादत ||
दोस्ती दिवस की शुभकामनायें
Leave a Reply