मूर्धन्य फ़िल्मकार बासु चटर्जी के देहावसान पर मेरी श्रद्धांजलि
छोटी सी बात बताकर, चले गए चितचोर उस पार,
शौकीन बना कर दी गुदगुदी, मनपसंद आपकी रजनीगंधा,
जीना यहाँ, यहीं है सारा आकाश, ये लाखों की बात बताई,
बातों बातों में अपने पराये हुए, निछावर आपपर हमारी श्रद्धा ||
उपरोक्त पंक्तियों में बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित 12 फिल्मों के
नाम समाहित हैं, कोशिश करके सभी ढूँढ़िये।
– सुनील जी गर्ग
Leave a Reply