हिंदी में मन मिलाते हैं हम     


Poems : Special days14-Sep-2020


हिंदी को समर्पित एक कविता

हिंदी ही समेटे है हिंदुस्तान
इसी में मन मिलाते हैं हम
मस्तिष्क की कुंजी है ये ही
इसी में सोचकर भुलाते हैं गम

हम थोड़ा कम पढ़ने लगे हों इसको
पर दुनिया में इसको सीखने की चाह
इतना साहित्य भरा पड़ा है इसमें
और फिल्में इसमें तो बस भई वाह

इसका संगीत से भी है पुराना नाता
इसमें लिखे गाने है बच्चा बच्चा गाता
कविता की तुक इसमें अच्छी है मिलती
प्रेमी छेड़े राग तो प्रेयसी को भाता

पर जब इसका दिवस मनाते हैं
तो जरा मन को कुछ अखरता है
दैनिक काम का इक दिवस कैसा
प्रश्न ये खुद से दिल करता है

ठीक है माँ के जन्मदिन की तरह
ये आज का दिन भी लेते हैं मना
हर मौलिक विचार की जननी है यही
जीवन का हर पहलू इसी से है बना

हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई

– सुनील जी गर्ग

Tags: , ,

Leave a Reply

avatar
  Subscribe  
Notify of
|