2020 Shikha B’Day Zoom Event and Thanks Note

09-Jun-2020

Invite Note:

किसी स्त्री के जीवनकाल में १६, २५, ४० और ५० जैसे वर्षों का विशेष महत्व होता है,

ऐसा माना जाता है कि स्त्री की आयु 16 के बाद 25 फिर 40 और फिर 50 पर आकर ठहर जाती है, मेरी धर्मपत्नी शिखा इन सुन्दर आयु चरणों के सुनहरे पड़ाव पर कल 9 जून को दाखिल होंगी, इस विशेष उपलक्ष्य पर ज़ूम पर दो कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.

शाम 7 से 8 – सत्यनारायण कथा
शाम 8 के बाद – केक और गेम कार्यक्रम

आप सब सादर आमंत्रित हैं

सुनील जी गर्ग

नोट: कार्यक्रम के इनविटेशन लिंक संलग्न हैं.

Thanks Note:
हम ‘शांति निलयम’ लखनऊ के निवासी आप सभी लोगों का कल के डिजिटल जन्मदिन समारोह में उत्साह पूर्वक उपस्थिति और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं | कितनी चमत्कारिक बात है कि ईश्वर सबको इस विपदा की परिस्थिति में भी पास आने के साधन उपलब्ध करा रहा है| आशा है कि ये मुश्किल समय भी शीघ्र गुजरेगा और हम सब पहले से भी अधिक गर्मजोशी से साक्षात् भी मिल सकेंगे। स्वस्थ रहें , सुरक्षित रहें, सजग रहें पर संपर्क में अवश्य रहें |