टीवी पर शहीदों के तिरंगे में लिपटे बॉक्सेस देखकर हृदय द्रवित हो गया और बस ये लिख डाला, कोई बात किसी को उद्वेलित करती हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ. पहले सोचा किसी से शेयर न करूँ, फिर सोशल मीडिया की पावर का प्रयोग करने का सोचा।
लाइन लगी तिरंगों की,
पर डूबा था तन मन गम में |
शहीदों के ताबूत देख कर,
खून तो खौला पर अब भी भरम में ||
अब भी भरम में और शरम में,
टीवी पर खुल गयी खिड़कियां |
छोटी खिड़कियों में बेशरम चेहरे
और बड़ी में दिखतीं थी सिसकियाँ ||
दिखतीं थी सिसकियाँ,
दिल पर होता बहुत असर |
शहीद तो वे होते ही रहेंगे,
हमने न छोड़ी कोई कसर ||
न छोड़ी कोई कसर,
ढोल तो बहुत बजाये |
जिनकी रक्षा राम करेंगे,
शिला पूजन सीमा पर करके आये ?
कुम्भ जैसी भीड़ अगर हम
एक भी दिन वहां जोड़ लें |
कौन सा बम हो दुनिया का,
जो हम न फोड़ लें. ||
जो भूल हुई इतिहास में,
चलो अब तो सुधारें |
टू नेशन थ्योरी को,
हम अब तो नकारें ||
हिन्दूकुश पर्वत की माला,
आज भी हमें बुलाती है |
एक ही दिन में जीत लेंगे
ये सेना हमें बताती है ||
सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा,
इसी क्रम में हो प्राथमिकता |
रोटी, कपडा, मकान,
ये हों, तभी तो टिक सकता ||
पर आज दर्शन क्या बघारूं,
दिल में उठती हूक है |
कितने भी बहा लूँ आंसू,
हर बूँद में इक झूठ है ||
श्रद्धांजली की परम्परा है,
निभानी तो पड़ेगी |
पर ये आग कब और कैसे बुझेगी,
ये बात भी बतानी तो पड़ेगी ||
– सुनील जी गर्ग
(Written after terrorist attack on Indian CRPF Soldiers at Pulwama, Kashmir, India on 14th Feb. 2019)