बाल कृष्ण, राधा के कृष्ण
राजा या उपदेशक कृष्ण
मीरा के या सुदामा के कृष्ण
हर रूप दिखें बस कृष्ण कृष्ण
रिश्तों की समझ का नाम कृष्ण
हैं मन के सच्चे भाव कृष्ण
जीवन में सच्चिदानंद कृष्ण
थोड़े से भजन से दिखें कृष्ण
भक्ति करो, या करो दोस्ती
सब स्वीकार करते हैं कृष्ण
जितना प्रेम हम उनको देंगे
उतना ही हमको करते हैं कृष्ण
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
– सुनील जी गर्ग
Leave a Reply